हरियाणा राज्यसभा चुनाव में किसको समर्थन करेंगे निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू? ईटीवी भारत पर दिया जवाब - निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होना है. अभी तक सभी पार्टियों ने अपने विधायकों को लेकर समर्थन का रुख साफ कर दिया है. लेकिन रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू (Independent MLA Balraj Kundu from Meham) ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में कुंडू ने बताया कि मतदान के दिन सुबह वो अपना फैसला मीडिया को बतायेंगे. समर्थन की जोड़तोड़ में सभी पार्टी के नेता बलराज कुंडू के पास पहुंच चुके हैं. शुक्रवार को निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के पिता विनोद शर्मा भी बलराज कुंडू से मिलने पहुंचे. अभी तक की स्थिति से साफ है कि दूसरी सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन और कार्तिकेय शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला है. कार्तिकेय शर्मा को कांग्रेस के नाराज विधायकों से समर्थन की उम्मीद है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST