किसानों पर दोहरी मार, बारिश से गेहूं की फसल 70 प्रतिशत तक खराब, सरसों की फसल भी हुई बर्बाद - बल्लभगढ़ में बारिश से गेहूं खराब
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: हरियाणा में बारिश से गेहूं और सरसों की फसल बर्बाद हो चुकी है. फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में तो किसानों की लगभग 70 प्रतिशत फसल को नुकसान हो चुका है. ऐसे में किसानों ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. वहीं हरियाणा सरकार ने बारिश से खराब फसलों की विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए हैं. इसके लिए किसानों को 72 घंटे के अंदर मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर नुकसान की जानकारी देनी होगी. किसानों के मुताबिक उनकी गेहूं की फसल पूरी तरीके से गिर गई है. जिसमें अब पैदावार प्रभावित होगी. गिरी हुई फसल में दाना वजनदार नहीं रहेगा.