उधार शराब नहीं दी तो दो युवकों ने ठेके पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, वारदात CCTV में कैद - Fire incident in panipat
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के मतलोडा में एक शराब ठेके पर दो युवकों ने आग लगा दी. दोनों युवकों ने वारदात को अंजाम इसलिए दिया क्योंकि शराब के ठेके पर बैठे सेल्समैन ने उन्हें उधार में शराब नहीं दी. दोनों बदमाशों की तस्वीर ठेके पर लगे CCTV में कैद हो गई है. इसमें से एक युवक ठेके के भीतर पेट्रोल छिड़कता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा माचिस से आग लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस को दी शिकायत में ठेकेदार नरेंद्र ने बताया कि वह गांव डुमियाना का रहने वाला है. उसने गांव में ही शराब का ठेका लिया हुआ है. 7 अप्रैल को वह सेल्समैन नरेश के साथ ठेके पर बैठा हुआ था. रात करीब 9:30 बजे दो युवक ठेके पर आए और इंग्लिश शराब की बोतल मांगी. नरेंद्र ने बोतल दे कर पैसे मांगा तो दोनों युवकों पास में न होने की बात रही. ऐसे में नरेंद्र ने उधार में शराब देने से इनकार कर दिया. मना करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से अपनी बाइक पर सवार होकर चले गए. इसके बाद करीब सवा दस बजे दोनों आरोपी अपनी बाइक पर सवार होकर ठेके पर पहुंचे और पेट्रोल छिड़क कर ठेके के अंदर आग लगा दी. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है. ठेकेदार की शिकायत पर मतलौडा पुलिस थाना ने दोनों युवकों पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.