रेवाड़ी में तीन युवकों ने तोड़ा साइन बोर्ड, ग्रामीणों ने थाने के अंदर रगड़वाई नाक, देखें वीडियो - आई लव कोसली साइन बोर्ड रेवाड़ी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 3, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

रेवाड़ी: जिले के कस्बा कोसली थाने के अंदर तीन युवकों के नाक रगड़ने का वीडियो सामने आया है. तीनों युवकों ने कोसली गांव के बस स्टैंड (Kosli Village Bus Stand) पर लगे 'I Love Kosli' साइन बोर्ड से 'Li' को तोड़ दिया था. गांव के लोगों ने इससे संबंधित शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. गांव कोसली निवासी कुलदीप सिंह ने कोसली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के बस स्टैंड पर पंचायत व ग्रामीणों की तरफ से 'I Love Kosli' का साइन बोर्ड (I Love Kosli Sign board Rewari) बनवाकर लगवाया गया (Three youths broke sign board in Rewari) था. आरोप है कि बीती रात राकेश, दीपक, विरेन्द्र ने साइन बोर्ड को तोड़ दिया. आरोपियों को मौके पर ही ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर पुलिस को सूचना देकर उनके सुपुर्द कर दिया. मंगलवार को कोसली गांव और आरोपियों के गांव के लोग कोसली थाना पहुंचे. यहां दोनों गांव के मौजूद लोगों के बीच तीनों युवकों ने माफी मांगी. साथ ही पुलिस थानाे में नाक भी रगड़ी. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, पुलिसकर्मी भी पीछे खड़ नजर आ रहे हैं. और तीनों आरोपी अपनी गलती को स्वीकार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.