Kaithal Crime News: कैथल में चिता पर तांत्रिक क्रिया! श्मशान घाट से अस्थियां गायब, सीसीटीवी में कैद वारदात - कैथल में चिता पर तांत्रिक क्रिया
🎬 Watch Now: Feature Video
कैथल में तांत्रिक क्रिया का मामला सामने आया है. पुलिस को दी शिकायत में पवन कुमार नाम के शख्स ने बताया कि 4 जुलाई को उसके भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. मृतक का नाम ओमपाल था और उसकी उम्र 58 साल थी. ओमपाल की मौत के बाद रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. जब वो अगले दिन श्मशान घाट में फूल चुगने गए तो चिता के पास शराब की बोतल, पान, अंडे और श्रृंगार का सामान मिला. पवन के भाई की खोपड़ी भी गायब मिली. जब पवन में शमशान घाट में लगे सीसीटीवी की फुटेज को चेक किया तो पता चला कि तीन आदमी चिता के पास तांत्रिक क्रिया कर रहे हैं. तांत्रिकों की पहचान घनश्याम बैरागी और मोंटी कलायत के रूप में हुई है. थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि कलायत निवासी पवन कुमार ने उनके भाई की चिता के साथ तांत्रिक क्रिया करने की शिकायत दी है. सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.