Flood In Sirsa: सिरसा-चंडीगढ़ हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन बंद, पुलिस ने रूट किया डायवर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: हरियाणा के कई जिले इन दिनों बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, सिरसा से गुजरने वाली घग्गर नदी जिले के कई गांव के लिए कहर बनकर आई है. घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले के कई गांवों में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, सिरसा से चंडीगढ़ जाने वाले हाईवे को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया है. सिरसा के गांव पनिहारी में पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर इस रोड पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर पंजाब के गांव झंडा में बैरिकेड्स लगाकर भारी वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया है. इस रोड पर भारी वाहनों का आवागमन बंद होने से लोगों को परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है. क्योंकि, लिंक रोड के सहारे अब लोग पंजाब की ओर जाना पड़ रहा है. बता दें कि इस रोड पर हरियाणा-पंजाब रूट की बसें चलती है, लेकिन अब इन बसों का भी रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इस संबंध में सिरसा के एसपी उदय मीणा ने कहा कि सड़क पर किसी तरह का भी डैमेज नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद किया गया है. उन्होंने कहा कि सिरसा से वाया रिंग रोड होते हुए सरदूलगढ़ की तरफ वाहनों को भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर आस-पास के क्षेत्रों में पानी बढ़ रहा है, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है.