जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, ऊपर से गुजर गया डंपर, सुरक्षित बच निकला बाइक सवार, देखें वीडियो - गुरुग्राम में सड़क हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुग्राम से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो गुरुग्राम कालियावास रोड पर हुए एक्सीडेंट का है. जहां एक तेज रफ्तार असंतुलित डंपर बाइक सवार को टक्कर मारता हुआ नजर आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट कंपनी से ड्यूटी कर लौट रहा युवक बाइक से अपने घर जा रहा था. उस दौरान तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मारी. टक्कर लगने के बाद युवक की बाइक दूर जा गिरी और युवक खुद डंपर के नीचे आ गया. गनीमत रही कि पूरा ट्रक शरीर के ऊपर से गुजर जाने के बाद भी पीड़ित को गंभीर चोटें नहीं आई. हालांकि इस पूरी घटना का वीडियो पीछे गाड़ी में मौजूद युवकों ने बना लिया. घटना बीती 17 मई की बताई जा रही है. बहरहाल लोगों ने पीड़ित को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां युवक का उपचार चल रहा है. वहीं दूसरी ओर वीडियो सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुटी.