गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में 2 दिन तक बिजली गुल, 2 अधिकारियों पर बिजली विभाग की कार्रवाई

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 20, 2023, 6:51 PM IST

सिरसा: पिछले दिनों हरियाणा के जिला गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में दो दिनों तक बिजली गुल रहने के मामले में अब बिजली विभाग ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बिजली महकमे ने दो अधिकारियों पर कार्रवाई की है. बिजली विभाग के XEN और SDO को चार्जशीट किया गया है. खुद बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में बिजली नहीं होने के मामले में XEN और SDO दोनों को चार्जशीट किया गया है. बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि बिजली महकमे का काम मीटर तक बिजली मुहैया करवाना है. बिजली की व्यवस्था करना सरकारी अस्पताल का काम है. बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला आज सिरसा दौरे पर है. अपने निवास पर मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान भी किया. बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दावा किया है, कि गर्मी के मौसम को देखते बिजली विभाग पूरी तरह से तैयार है. गर्मी के मौसम में बिजली व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों में हरियाणा में कई जगहों पर बिजली के कट लगे थे. जिसपर जल्द महकमे ने कंट्रोल करते हुए बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया है.उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोई बिजली संकट नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली बेहतर देने के लिए सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि यमुनानगर में थर्मल प्लांट भी लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.