चैत्र नवरात्रि के लिए सजा माता मनसा देवी का दरबार, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में किए गए तमाम इंतजाम, देखें विडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना भी शुरू हो चुका है. ऐसे में दूर दूर से लोग चंडीगढ़ में माता मनसा देवी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर में भक्तों के लिए कोई परेशानी ना हो इसलिए माता मनसा देवी साइन बोर्ड ने भक्तों के लिए पूरी तरह से तैयारियां कर ली है. हर साल चैत्र नवरात्रि के लिए माता मनसा देवी के मंदिर में तमाम इंतजाम किए जाते हैं. इस बार भी सुरक्षा से लेकर तमाम इंतजाम मंदिर में पूरे किए जा चुके हैं. इस बार लगातार मौसम भी बिगड़ता जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने बदलते हुए मौसम को लेकर भी इंतजाम पूरे किए हैं. बात की जाए मंदिर की साज सजावट की तो यहां पर माता मनसा देवी के मंदिर में लाइटें लगाई गई हैं. फूलों के साथ भी मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है.