बारिश में पड़ा रहा किसानों का 'पीला सोना', मंडी प्रशासन की लापरवाही से अन्नदाताओं की मेहनत पर फिरा पानी - government procurement of wheat in karnal

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 2, 2023, 1:41 PM IST

करनाल: हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन द्वारा गेहूं की खरीद शुरू कर दी गई है, लेकिन गेहूं में नमी अधिक होने के कारण जिला खाद्य आपूर्ति विभाग और हैफेड का कोई भी कर्मचारी मंडी में नहीं पहुंचा. अभी तक करनाल की अनाज मंडी में तकरीबन 360 क्विंटल गेहूं ही पहुंची है, जिसमें नमी काफी अधिक देखी गई है. हालांकि कुछ किसान अपनी गेहूं को लेकर मंडी में पहुंचे हैं, लेकिन बरसात के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है. बारिश से बचाव के लिए मंडी प्रशासन की ओर से काई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. खराब मौसम के चलते उनके पास तिरपालों की व्यवस्था तो है लेकिन काम चलाऊ है, तिरपाल फटी हुई है. किसानों का अनाज बरसात के पानी में भीगता रहा. हालांकि मंडी प्रशासन एक ओर दावे कर रहा है कि गेंहू खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन जिस तरह से बारिश हो रही है और किसानों के अनाज मंडी में भीग रहे हैं उससे किसान काफी परेशान हैं. (lack of arrangement for grains in Karnal)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.