कोहरे का कहर! रोहतक से जींद आ रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला - कोहरे का कहर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 25, 2023, 2:19 PM IST
|Updated : Dec 25, 2023, 2:48 PM IST
जींद: हरियाणा में कोहरे का कहर शुरू हो गया है. प्रदेश के विभिन्न जिले में सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. जींद में भी कोहरे के कारण रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जानकारी के अनुसार अशरफ गढ़ गांव के पास रोहतक से जींद की तरफ आ रही रोडवेज बस सोमवार सुबह घनी धुंध और कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्री घबरा गए. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि झज्जर डिपो की बस सोमवार सुबह रोहतक से जींद की तरफ आ रही थी. जैसे ही बस गांव अशरफ गढ़ के नजदीक पहुंची तो ट्राला से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. राहत की बात यह है कि बस चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और सदर थाना पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने स्थिति का जायजा लिया. हादसे में यात्री तो बाल-बाल बच गए, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर को चोटें आई हैं. फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.