बहादुरगढ़ और झज्जर में बिछी कोहरे की चादर, विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालक परेशान
🎬 Watch Now: Feature Video
झज्जर: देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ और झज्जर में कोहरे की चादर बिछी हुई है. विजिबिलिटी कम होने के कारण यहां वाहन रेंग-रेंग कर चलते हुए दिखाई दिए. एक तरफ जहां कोहरे की वजह से आम लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं इस कोहरे से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह कोहरा गेहूं की फसल के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगा. सर्दी के मौसम की पहली धुंध की वजह से सड़कों पर वाहन काफी धीमी गति से आते-जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वाहन चालकों को लाइट ऑन करके वाहन चलाने पड़ रहे हैं. सड़कों पर बने गड्ढे और सफेद पट्टी नहीं लगी होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने सरकार और प्रशासन से सड़कों के गड्ढे जल्द से जल्द भरने की मांग की है, क्योंकि आने वाले दिनों में कोहरा और भी ज्यादा बढ़ सकता है. कोहरा बढ़ने के साथ ही सड़कों पर गड्ढे होने के कारण हादसे भी हो सकते हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम है, इसलिए वाहन चालकों को स्वयं ही ध्यान रखना होगा. प्रशासन की ओर से वाहन चालकों गाड़ी की गति धीमी रखने और आगे वाले वाहन से उचित दूरी बनाकर चलने की हिदायत दी गई है.