गुरुग्राम में अवैश शराब कारोबार का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग टीम ने की बड़ी कार्रवाई - गुरुग्राम में अवैश शराब कारोबार
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के गुरुग्राम मे सीएम फ्लाइंग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैफ़े की आड़ में चलाए जा रहे हैं अवैध आहतों यानि यहां पर अवैध तरीके से शराब पिलाई जा रही थी. लेकिन सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी कर अवैध आहतों का पर्दा फाश किया है. इन अवैध आहतों पर बिना किसी परमिशन के शराब का सेवन कराया जा रहा था. जहां से सीएम फ्लाइंग की टीम ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रॉड और सेक्टर-70 में 2 कैफ़े की आड़ में अवैध रूप से अहातें चलाए जा रहे हैं. जहां लोगों को शराब का सेवन कराया जाता है. सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम यहां पहुंची. इसमें मौजूद संचालकों से जब परमिशन और दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज नही दिखा सके. जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने कैफे के संचालक सुमित, मैनेजर सुब्रतो अदोक,सुपरवाइजर कृष्णा व वर्कर जगदीश को गिरफ्तार किया. जिन्होंने पूछताछ में बताया कि यह कैफे लगभग पिछले 5/6 महीने से प्रतिमाह 50 हज़ार रुपये किराये पर लेकर चलाया जा रहा है. वहीं, एख अन्य कैफे से शिवा कुमार,अरविन्दम, ब्रिजेश को भी गिरफ्तार किया गया. बाकि तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद इन सभी के खिलाफ थाना सैक्टर 65 व थाना बादशाहपूर गुरुग्राम में एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किये गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST