Alert on Monkeypox in Nuh: मंकीपॉक्स को लेकर नूंह में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - नूंह में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
नूंह: कोरोना की चिंता अभी कम नहीं हुई थी कि अब मंकीपॉक्स ने भी दस्तक दे दिया है. इसी खतरे को भांपते हुए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. नूंह के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र यादव कहा कि मंकीपॉक्स की बीमारी देश में दस्तक दे चुकी है. दिल्ली में 1 केस सामने आया है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरियाणा अलर्ट है. स्वास्थ विभाग नूंह (alert on monkeypox in nuh) के पास इस बीमारी से निपटने के पुख्ता इंतजाम हैं. पूरे स्वास्थ्य विभाग को मंकीपॉक्स की बीमारी को लेकर सतर्क कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसका इलाज तुरंत शुरू किया जाएगा. ज्यादा मरीजों को यह बीमारी ना फैले इसलिए संदिग्ध मरीज का इलाज अस्पताल में बनाए गए वार्ड में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बीमारी के लिए कोई अलग से दवाई की जरूरत नहीं होती. इससे निपटने के लिए पर्याप्त दवाइयां व संसाधन स्वास्थ्य विभाग के पास पहले से ही मौजूद हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST