Haryana Teacher State Award: कोरोना काल में सविता ढिल्लो ने बच्चों को रात-रात भर दी ऑनलाइन क्लास, सरकार ने स्टेट अवॉर्ड से नवाजा - पंचकूला का सार्थक स्कूल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 5, 2023, 10:08 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा में शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना सराहनीय योगदान देने के लिए राज्य के टीचरों को सम्मानित किया. मैथ टीचर सविता ढिल्लो को भी राज्य पुरस्कार से पुरस्कार के लिए चुना. सविता ने अपनी इस उपलब्धि पर ईटीवी भारत से बातचीत की और अपने जीवन के संघर्ष और उपलब्धियों को बताया. सविता का कहना है कि उनके परिवार ने उन्हें काफी योगदान दिया. इस मुकाम पर बिना परिवार के सहयोग से पहुंचना बहुत मुश्किल है. उन्होंने बताया कि उनके पढ़ाए हुए बच्चे आज अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. सविता को अपने पढ़ते हुए बच्चों पर गर्व है. पंचकूला का सार्थक स्कूल हरियाणा में नंबर वन माना जाता है. सविता इसी स्कूल में मैथ की अध्यापिका हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के समय में उन्होंने रात-रात भर बच्चों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाया है. सोशल मीडिया और मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल हो तो बच्चे इसका फायदा उठा सकते हैं. सविता ने बताया कि 26 जनवरी के उपलक्ष पर उन्होंने खुद एक गाना कंपोज किया था. उसमें कई सारी थीम पर काम किया है. उसकी मुख्यमंत्री ने भी सराहना की है.