Faridabad News: फरीदाबाद में वर्दी पहनकर बीच सड़क पर होमगार्ड जवानों की झड़प, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो - होमगार्ड जवानों की झड़प
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 7, 2023, 10:56 PM IST
फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में होमगार्ड जवानों की झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो फरीदाबाद के NIT हार्डवेयर चौक का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये होमगार्ड के जवान हैं. पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर तुरंत दोनों को पकड़ा. वीडियो किसी राहगीर ने बनाया है. हालांकि 14 सेकंड के इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि होमगार्ड के जवान एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं. जिसकी वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर है कि होमगार्ड की झड़प का यह वीडियो ट्रैफिक डीसीपी अमित यशवर्धन तक पहुंच गया है. जहां डीसीपी ने दोनों होमगार्ड के जवानों की पोस्टिंग अलग-अलग इलाकों में कर दी है.