हरियाणा के लोग मौजूदा सरकार से छुटकारा चाहते हैं- दीपेंद्र हुड्डा - संपत सिंह कांग्रेस में शामिल
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: पूर्व में वित्त मंत्री और नेता प्रतिपक्ष रहे संपत सिंह ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. 6 बार के विधायक संपत सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है. वहीं आदमपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए भी इसे कांग्रेस पार्टी की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. संपत सिंह और अन्य नेताओं के पार्टी में शामिल होने पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender hooda on sampat singh) ने कहा कि हरियाणा के लोग कांग्रेस पार्टी को आशा भरी नजरों से देख रहे हैं. वे प्रदेश में बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और क्राइम रेट दिया है. मौजूदा सरकार की वजह से देश और प्रदेश का हर वर्ग खुद को पीड़ित महसूस कर रहा है. आज हरियाणा के लोग इस सरकार से छुटकारा चाहते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST