रोहतकः सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - कलानौर की विधायक शकुंतला खटक
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतक: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रोहतक में विरोध प्रदर्शन (Congress protest in Rohtak) किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि नाजायज तरीके से परेशान करने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है और सरकार ने पूरी तरह से ईडी को अपनी कठपुतली बना रखा है. विपक्ष को परेशान करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. रोहतक के कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और हाथों में सोनिया गांधी की फोटो लगे स्लोगन लेकर सरकार विरोधी नारे भी लगाए. प्रदर्शन का नेतृत्व रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने किया. जबकि कलानौर की विधायक शकुंतला खटक और महम से पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी भी मौजूद थे. इस दौरान बत्रा ने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST