फतेहाबाद में एक नहर दो जगह से टूटी, किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल खराब होने की आशंका - Fatehabad Latest Hindi News

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 16, 2023, 6:28 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद के गांव बन मंदोरी और पीली मंदोरी क्षेत्र में एक साथ दो नहरों के टूटने से कई एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलमग्न हो गई है. घटना की सूचना नहरी विभाग को दी गई, जिसके बाद नहर का बहाव रोक दिया गया है. इसके साथ ही नहर पाटने का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं, गेंहू की फसल तैयार होने वाली है ऐसे में गेहूं की फसलों को डूबते देख किसान मायूस हो गए हैं. जानकारी के अनुसार मंदोरी में लगभग 65 एकड़ खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है. पीली मंदोरी में भी करीब 55-60 एकड़ खेतों में पानी जमा हो गया है. किसानों ने बताया कि यह नहर काफी समय से बंद थी और जंगली सूअरों ने नहर में सुरंगे खोदना शुरू कर दिया था. वहीं, अब जब पानी छोड़ा गया तो दो जगह से एक ही ब्रांच की दो शाखाएं टूट गई. किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल लगभग तैयार थी और अगले महीने ही फसल कटाई शुरू होनी थी, उससे पहले यह आफत उनके सिर पर आ पड़ी है. (canal break in Fatehabad)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.