बल्लभगढ़ में नशा तस्करों पर प्रशासन की कार्रवाई, अवैध घरों को बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त - फरीदाबाद में नशा तस्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की कलंदर कॉलोनी (kalandar colony ballabgarh) में प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर नामी नशा तस्कर सलमान और साइना के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर (bulldozer action on drug smugglers) चलाया. सलमान मामू और साइना लंबे समय से नशे का कारोबार करते आ रहे हैं. नशे के कारोबार से दोनों ने जो अवैध संपत्ति बनाई थी. उसपर बुलडोजर चलाकर नष्ट (drug smugglers illegal houses demolished) कर दिया गया. साइना और सलमान पर करीब 11 मुकदमे नशा तस्करी के दर्ज हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST