खेल कोटा में कटौती मामला: 2 अप्रैल को रोहतक में जुटेंगे खिलाड़ी- जयहिंद
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतक: हरियाणा में ग्रुप A, B और C की सीधी भर्ती में खेल कोटे का आरक्षण (Haryana Sports Quota Reservation) खत्म करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. कई बड़े खिलाड़ी और आवार्ड विजेता कोच सड़क पर उतर आए हैं. इस बीच 2 अप्रैल को रोहतक में प्रदेशभर के खिलाड़ी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इस बात की जानकारी आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने दी. इस दौरान नवीन जयहिंद मनोहर सरकार के जमकर साधा. नवीन जयहिंद ने कहा कि यह सरकार खेल और खिलाड़ियों का जीवन बर्बाद करने की नीति बना रही है. सरकार का प्रयास है कि हरियाणा के खिलाड़ी ओलंपिक में भाग न ले पाएं. उन्होंने कहा कि हरियाणा की शान खिलाडी हैं. इन खिलाड़ियों ने देश और दुनियाभर में हरियाणा का नाम रोशन किया है. आज हरियाणा को खेलों की नगरी से जाना जाता है. उन्होंने प्रदेशभर के खिलाड़ियों से भी अपील की है कि वे प्रदेश सरकार की इस नीति के खिलाफ खुलकर विरोध प्रदर्शन. वहीं उन्होंने हरियाणा के खेल मंत्री खेल मंत्री संदीप सिंह को इस्तीफा से इस्तीफा मांगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बात यह है कि इस निर्णय का उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पता तक नही चला. उन्होंने सरकार को चेतवानी दी है कि सरकार एक अप्रैल तक खिलाड़ियों का खेल कोटा बहाल करें, अन्यथा वह 2 अप्रैल को बीजेपी के कार्यालय के बाहर खिलाड़ियों के साथ प्रदर्शन करेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST