Surajkund Mela 2022: नाबार्ड के सौजन्य से लगी स्टाल, लोगों को आकर्षित कर रही कांच की मूर्तियां - Glass Mounted Stall in Surajkund Mela Faridabad
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: इस बार 35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में (Surajkund Mela 2022) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा स्टाल लगाई गई है. जिसमें पलवल के गांव औरंगाबाद से आए शिल्पकार ने कांच की मूर्तियां (Glass Mounted Stall in Surajkund Mela Faridabad) लगाई हैं. ये शो-पीस की मूर्तियां कांच को पिघलाकर और शेप देकर तैयार की जाती हैं. इन शो-पीस की डिमांड अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी बहुत खूब है. अमेरिका जैसे बड़े देशों तक इन शो-पीस की एक्सपोर्टिंग होती है. इस स्टाल पर नाबार्ड की ओर विभिन्न पक्षियों के शो-पीस तैयार किए गए हैं, जो कि दिखने में क्रिस्टल लेयर और खूबसूरत हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST