चौधर की जंग: जीटी रोड बेल्ट में जो लहराएगा परचम सत्ता आएगी उसी के हाथ! देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट - jannayak janata party latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: ये है ईटीवी भारत की खास पेशकश 'चौधर की जंग'. हरियाणा राजनीतिक नजरिए से चार भागों में बंटा हुआ है जिनका अपना अलग मिजाज है- जाटलैंड, जीटी रोड बेल्ट, अहीरवाल और मेव क्षेत्र. इस कड़ी में हम बात करेंगे जीटी रोड बेल्ट के विधानसभा क्षेत्रों की राजनीति की. जीटी रोड बेल्ट में मुख्य तौर से हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत जिले आते हैं.