गंदगी और कूड़े के बीच यहां सालों से कैसे जी रहे हैं लोग? देखिए खास रिपोर्ट - kaithal
🎬 Watch Now: Feature Video
कैथल: देश में स्वच्छता अभियान को शुरू हुए 5 साल हो गए हैं लेकिन कैथल की इन तस्वीरों ने स्वच्छता अभियान को प्रदेश में एक बार फिर बौना साबित कर दिया है. हमारी टीम हरियाणा बोल्या कार्यक्रम के तहत कैथल पहुंची. कूड़े, कचरे और बदबू ने यहां के लोगों का जीना दूभर कर दिया है. कल्पना करना भी मुश्किल है कि लोग ऐसी जगह पर रह भी कैसे पाते हैं. आलम ये है कि जो भी हालात हैं गुजर-बसर भी यहीं करना है. इसी पर देखिए ये खास रिपोर्ट-