चौधर की जंग: अहीरवाल में इस बार क्या हैं समीकरण? देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट - inld latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: ये है ईटीवी भारत की खास पेशकश 'चौधर की जंग'. हरियाणा राजनीतिक नजरिए से चार भागों में बंटा हुआ है जिनका अपना अलग मिजाज है- जाटलैंड, जीटी रोड बेल्ट, अहीरवाल और मेव क्षेत्र. इससे पहले हमने आपको बताया था जाटलैंड की राजनीति के बारे में. इस बार हम बात करेंगे अहीरवाल क्षेत्र की. अहीरवाल क्षेत्र हरियाणा में मुख्य रूप से गुरुग्राम और रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के हिस्से आते हैं. यहां कुल आठ सीटों पर यादव मतदाता निर्णायक भूमिका में माने जाते हैं.