Surajkund fair 2022: अंडर कार्विंग कला में 5 नेशनल अवॉर्ड जीत चुका है झज्जर का यह परिवार - undercut carving art
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद के 35वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले (surajkund fair 2022) में दुकान नंबर 1058 अंडरकट कार्विंग कला में 5 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले परिवार की चौथी पीढ़ी लोगों को इस कला के बारे में बता रही है. सबसे खास बात यह है कि हाथी के अंदर हाथी बनाने की कला इसी परिवार के सदस्यों ने शुरू की थी जो आज पूरे देश में फैली हुई है. झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के ब्लॉक में रहने वाला यह परिवार अंडरकट कार्विंग कला (undercut carving art) में महारत हासिल कर चुका है. इस कला की शुरुआत 1945 में जय नारायण ने की थी. जिसके बाद से उनका परिवार इस कला को संभाले हुए हैं इस कला को अब उनकी चौथी पीढ़ी के द्वारा संभाला जा रहा है. इस कला को संभालने वाले चौथी पीढ़ी नीरज ने बताया कि जब से सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला शुरू हुआ है तभी से उनका परिवार यहां अपने स्टाल लगा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST