चार राज्यों में बीजेपी की जीत पर बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, 'जनता ने NDA को कांग्रेस का विकल्प चुन लिया है' - भिवानी में दुष्यंत चौटाला
🎬 Watch Now: Feature Video
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. जिसके तहत चार राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. ऐसे में बीजेपी की जीत को देखते हुए देश के अलग-अलग बीजेपी कार्यालयों में जमकर जश्न मनाया जा रहा है. साथ ही बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गज सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दे रहे है. ऐसे में भिवानी पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पांच राज्यों के नतीजों पर कहा कि (Dushyant Chautala Statement on BJP victory in assembly elections) देश की जनता ने एनडीए गठबंधन के कामों पर मुहर लगाते हुए कांग्रेस का विकल्प चुन लिया है. उन्होंने पंजाब में जीत पर आप की टीम को बधाई दी और दिग्गजों की हार पर कहा कि ऐसा बदलाव हरियाणा में ढाई साल पहले हो चुका है. बता दें कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सीबीएलयू में आयोजित चार दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती दंगल के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST