फिर बढ़े प्याज के 'भाव', बिगड़ा रसोई का बजट तो लोगों ने मंडी से बढ़ाई दूरियां - फरीदाबाद प्याज के दाम बढ़े
🎬 Watch Now: Feature Video
कटने के बाद रूलाने वाली प्याज अब बिन कटे साबूत ही अपने महंगे तेवरों से लोगों को रूला रही है. सेब से भी महंगी हुई प्याज ने आम आदमी की रसोई से दूरियां बना ली है. मंडी में अब प्याज के दाम पूछकर ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं. आम लोगों का मानना है कि प्याज के बढ़े दामों के पीछे कोई बड़ा गड़बड़ घोटाला है.