ऐसे कैसे आएंगे मेडल ? गुहला चीका खेल नर्सरी के खिलाड़ियों के पास नहीं है अपना ग्राउंड - चीका नर्सरी पास नहीं ग्राउंड
🎬 Watch Now: Feature Video
कैथल के गुहला चीका में खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों के लिए खेल नर्सरी तो दे दी है लेकिन यहां खेलने वाले खिलाड़ियों के पास बुनियादी सुविधाएं भी नहीं है. जो खिलाड़ी यहां खेलने आते हैं, उनके लिए खुद का ग्राउंड भी नहीं है. वहीं हॉस्टल न होने की वजह से खिलाड़ियों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं.