सिरसा में रैन बसेरों पर लटके ताले, ठिठुरती ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब - सिरसा रैन बसेरों पर लगे ताले
🎬 Watch Now: Feature Video
ठिठुरती ठंड में गरीबों को सहारा देने के लिए सिरसा में बनाए गए रैन बसेरे पर ताला लटका हुआ है. न तो यहां कोई कर्मचारी है और न ही इस ताले को खोलने की नगर परिषद द्वारा कोई जहमत उठाई गई है. हालांकि नगर परिषद के अधिकारी इसमें साफ-सफाई करवाने का दावा जरूर कर रहे हैं. लेकिन यहां की तस्वीर कुछ और बयां कर रही है. जानें सिरसा के रैन बसेरों की हालत के बारे में...