कृषि कानून निरस्त होने पर बोले योगेंद्र यादव, 'जिस चोर तरीके से कानून लाए थे, उसी तरह ले गए वापस' - संसद में कृषि कानून वापस
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनीपत: दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं आज केंद्र सरकार ने पहले तो लोकसभा में और बाद में राज्यसभा में किसानों की एक बड़ी मांग को मानते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस (Farm Laws Repealed) ले लिया है. इस पर किसान नेता योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने कहा कि सरकार ने जिस चोर तरीके से और काले मुंह से महामारी के वक्त इन तीन कृषि कानूनों को लागू किया था. उसी तरीके से आज इन तीनों कानूनों को वापस ले लिया गया. ये देश के लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने कहा कि हम तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती.