पंचकूला में कीचड़ के गड्ढे में फंसा सांड, निगम कर्मियों ने किया रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
पंचकूला: पुराना पंचकूला स्थित गांव खड़क मंगोली में मंगलवार सुबह एक आवारा पशु चारदीवारी में बने कीचड़ के गड्ढे के अंदर पूरी तरह फंस गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी नगर निगम की टीम को दी. नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आवारा पशु सांड को कीचड़ से सकुशल (stray animal Rescue In panchkula) बाहर निकाल लिया. आवारा पशु इस कदर कीचड़ में फंस गया था कि वह हिल भी नहीं पा रहा था. नगर निगम की टीम ने उसे सकुशल बाहर निकाला.