अब तक सैकड़ों बच्चों को बाल मजदूरी से छुटकारा दिला चुका पानीपत का ये स्कूल, देखें वीडियो - पानीपत में गरीब बच्चों के लिए स्कूल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13973603-thumbnail-3x2-panipat-school-d.jpg)
पानीपत: पानीपत में बाल मजदूरी खत्म करने के उद्देश्य से संभावना स्कूल (child labor School in Panipat) कई बच्चों को शिक्षित कर शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास कर रहा है. ये स्कूल हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था (Humana People to People India) द्वारा चलाया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य बाल मजदूरी को खत्म करना है. बाल मजदूरी को खत्म करना इस संस्था का एक प्रोजेक्ट है और इस प्रोजेक्ट के तहत पानीपत में संभावना स्कूल (Sambhavna School Panipat) की शुरुआत की गई है. अब तक इस स्कूल में लगभग 11 सौ बच्चों को शिक्षा की धारा से जोड़ा गया है. बात अगर स्कूल की करें तो स्कूल में 10 अध्यापकों की टीम है, जो स्कूल में शिक्षा देती है. इसके अलावा 10 लोगों की टीम बाल मजदूरी कर रहे बालकों को ढूंढकर स्कूल में भर्ती कराती है.