पंजाब की जत्थेबंदियों की बैठक के बाद बोले किसान नेता, 'मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन' - sonipat latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनीपत: किसान आंदोलन को लेकर अभी तक आखिरी फैसला नहीं हुआ है. बुधवार को पंजाब की 32 जत्थेबंदियों ने भी सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर बैठक (punjab farmers union meeting) की. इस बैठक के खत्म होने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि जब तक किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं हो जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए किसान नेता मुकेश चंद्र शर्मा ने कहा कि आज पंजाब के संगठनों की बैठक हुई है. जिसमें आंदोलन के दौरान जमा फंड और उसके खर्च पर चर्चा की गई. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को लिखित में हमें नहीं देती कि सभी मांगें मान ली गई है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.