हरियाणा में गुरुवार से खुलेंगे छोटे बच्चों के स्कूल, अभिभावकों के चेहरों पर लौटी रौनक
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल: हरियाणा सरकार ने 10 फरवरी से 9वीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल खोलने का फैसला ले लिया है. सरकार के फैसले के बाद बच्चों के अभिभावकों ने सरकार के इस फैसले की जमकर सराहना (parents reaction on haryana school open) की है. अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों की सही तरह से पढ़ाई नहीं हो पा रही थी और ना ही बच्चे ऑनलाइन कक्षाओं में ज्यादा ध्यान दे पाते थे. कभी मोबाइल को साइड में रखकर तो कभी नेटवर्क के चलते बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से नहीं चल पा रही थी. ऐसे में अभिभावकों ने बच्चों के स्कूल खोलने के निर्णय को अच्छा बताया है.