हैंडलूम इंडस्ट्री ने पकड़ी ज़बरदस्त रफ्तार, चीन को मना करके दुनिया खरीद रही पानीपत का कंबल - पानीपत हैंडलूम निर्यात बढ़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: पानीपत जिले के हैंडलूम व्यापारियों (panipat handloom industry corona profit) को कोरोना के कारण काफी मदद मिली है. कोरोना के कारण कई देशों ने चीन के सामान लेने बंद कर दिए जिसमें कंबल भी शामिल हैं. अब कई देश भारत से कंबल खरीद रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड पानीपत के कंबलों (panipat blanket in demand) की है.