इस फोटो में दिख रहीं पहलवान निशा दहिया सुरक्षित, दूसरी पहलवान निशा दहिया की हुई है हत्या - पहलवान निशा दहिया सुरक्षित
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के सोनीपत में निशा दहिया (wrestler nisha dahiya) नाम की एक पहलवान की हत्या कर दी गई है. लेकिन इस हत्या के बाद उस नेशनल पहलवान निशा दहिया की खबर और फोटो वायरल होने लगी जिसने 5 दिन पहले राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मेडल जीता है. जिसके बाद निशा ने खुद एक वीडियो जारी करके खुद को सुरक्षित बताया. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी एक वीडियो में अपनी मृत्यु की खबर को फेक बताते हुए पहलवान निशा दहिया ने कहा कि मेरा नाम निशा है. मैं सीनियर नेशनल खेलने के लिए गोंडा में हूं. मैं ठीक हूं. यह एक फेक न्यूज है. दरअसल गफलत इस बात को लेकर हो गई कि जिस निशा दहिया की हत्या हुई है वो भी नेशनल स्तर की पहलवान है.
Last Updated : Nov 10, 2021, 7:47 PM IST