बारिश के बाद हुआ इतना जलभराव बंदरों को तारों पर चढ़कर पार करनी पड़ी सड़क - haryana weather news
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहाबाद: जिले में बुधवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश (rain in fatehabad) हो रही है. बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव (fatehabad rain waterlogging) हो गया है. जलभराव के कारण ऑफिस और स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का करना पड़ा. वहीं फतेहाबाद के धर्मशाला रोड पर तो इतना जलभराव हुआ कि बंदरों को बिजली की तारों का सहारा लेकर सड़क पार करनी पड़ी. फतेहाबाद के विभिन्न मुख्य बाजारों में भारी जलभराव हो गया है. जवाहर चौक और धर्मशाला रोड की सड़कें तो तालाब में तब्दील होती नजर आई.