हरियाणा में किसान सोलर ट्यूबवेल लगवाकर बिजली बिल से पा रहे छुटकारा, जानिए क्या हैं इसके फायदे - सोलर ट्यूबवेल के फायदे
🎬 Watch Now: Feature Video
हिसार: खेती करने के लिए किसानों को सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है और उस पानी की पूर्ति के लिए अभी तक ज्यादातर किसान डीजल इंजन बेस्ड ट्यूबवेल और बिजली पर निर्भर थे, लेकिन अब जब से नवीनीकरण ऊर्जा विभाग ने सोलर ट्यूबवेल (haryana solar tubewells) लगाने शुरू किए हैं तो किसानों की बिजली और डीजल इंजन से निर्भरता खत्म हो गई है. सोलर उर्जा का किसान खूब उपयोग कर रहे हैं जिससे पानी की कमी नहीं रहती नतीजतन अधिक पैदावार होती है. इन्हीं विशेषताओं और फायदे के चलते अब हरियाणा में किसानों का सोलर ट्यूबवेल की तरफ रुझान बढ़ने लगा है. वहीं सोलर ट्यूबवेल लगवाने में सरकार की ओर से आर्थिक मदद भी मिलती है.