प्रदेश में किसानों को नहीं मिल रही खाद, सदन में कृषि मंत्री आंकड़े दिखाकर कर रहे गुमराह- किरण चौधरी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को (Haryana Assembly Winter session) सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई. इस दौरान कई विधायकों ने सवाल पूछे. कई मुद्दे पर विपक्ष और सरकार के बीच नोंक-झोंक भी हुई. वहीं सत्र के बाद कांग्रेस विधायक किरण चौधरी (Kiran Choudhry) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला. किरण चौधरी ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर जवाब देने में फेल साबित हुई है. चाहे वह एमएसपी का मुद्दा हो, भर्ती घोटाले का मुद्दा हो, या खाद का मुद्दा हो. उन्होंने कहा कि जब मैंने खाद की किल्लत (haryana fertilizer shortage) के मुद्दे को सदन में उठाया तो कृषि मंत्री ने आंकड़े बताना शुरू कर दिए, लेकिन हम उन आंकड़ों पर विश्वास नहीं करते हम तो वास्तविक स्थिति पर विश्वास करते हैं. जब प्रदेश के किसानों को खाद के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है तो कृषि मंत्री कौन से आंकड़े दिखाकर खाद की कमी को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.