विजय जुलूस निकालते हुए रवाना हुए किसान, गुरनाम चढूनी बोले- 'दुनिया के सामने पेश की मिसाल' - सिंघु बॉर्डर से लौटे किसान
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनीपत: आंदोलन स्थगित होने के साथ ही किसानों की घर वापसी (farmers returning home) शुरू हो गई. सोनीपत में सिंघु बॉर्डर से किसान विजय जुलूस (farmers vijay julus sonipat) निकालते हुए घर रवाना हुए. इस दौरान किसान नेता गुरनाम चढूनी (gurnam charuni) ने कहा कि किसानों ने पिछले एक साल में कई उतार चढ़ाव देखे पर हार नहीं मानी, और आज दुनिया के सामने एक मिसाल पेश करते हुए वापस लौट रहे हैं.