Farmer Protest Anniversary: फतेहाबाद से टिकरी बॉर्डर के लिए निकला किसानों का जत्था
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भले ही कृषि कानून वापस (Farm laws withdrawal) लेने की घोषणा कर दी गई हो, लेकिन किसान पीछे हटते नजर नहीं आ रहे. किसानों का कहना है कि एमएसपी पर कानून बनाने, पराली प्रबंधन और बिजली विधेयक सहित कई अन्य मुद्दों पर जब तक सरकार मांग पूरी नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं 26 नवंबर को किसान आंदोलन को 1 वर्ष पूरा होने पर किसान सालगिरह मनाएंगे (Farmer Protest Anniversary) और शक्ति प्रदर्शन करेंगे. फतेहाबाद से भी सैकड़ों किसानों का जत्था दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के लिए आज रवाना हुआ. फतेहाबाद के बाईपास से किसान अपनी ट्रैक्टर ट्राली और अन्य गाड़ियों के साथ टिकरी बॉर्डर के लिए निकले. किसानों के द्वारा रवानगी से पहले नारेबाजी भी की गई.