ड्रैगन फ्रूट की खेती कर लाखों कमा रहा करनाल का किसान, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल: आधुनिक युग में ज्यादातर किसान परंपरागत खेती छोड़कर आधुनिक खेती की तरफ रुख कर रहे हैं. जिसके चलते किसान लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे ही करनाल के घरौंडा के रहने वाला युवक कुलदीप ड्रैगन फ्रूट की खेती (dragon fruit farming in haryana) कर लाखों का मुनाफा कमा रहा है. किसान कुलदीप ने साउथ अफ्रीका से ड्रैगन फ्रूट लाकर इस खेती की शुरूआत की. इस खेती से एक बार निवेश के बाद पारंपरिक खेती के मुकाबले लगभग 25 वर्षों तक आमदनी हो सकती है. कुलदीप के अनुसार अगर कोई किसान अभी ड्रैगन फ्रूट की खेती (dragon fruit farming in Karnal) करना चाहे तो 1 एकड़ पर लगभग 5 से 6 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसके साथ ही किसान इसकी खेती से सालाना 10 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकता है.