जींद: सदर थाना नरवाना पुलिस ने पोलैंड में वर्क वीजा पर होटल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार लाख रुपये हड़पने वाली आरोपित महिला सुषमा को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गांव धरौदी निवासी रिंकू ने 17 सितंबर 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी गांव की भांजी सुषमा से लंबे समय से जान-पहचान थी, जिसने उसके साथ वीजा धोखाधड़ी की है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पौलेंड में नौकरी के लिए 7 लाख मांगे : सुषमा ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति राजेश के साथ मिलकर युवाओं को विदेश भेजने का काम करती है. उसने पोलैंड में योग्यता के आधार पर अच्छे पैकेज वाली होटल नौकरी दिलाने का वादा किया और सात लाख रुपये मांगे. इसमें साढ़े तीन लाख रुपये पहले और बाकी बाद में देने को कहा गया. साथ ही डेढ़ माह में पोलैंड भेजने का आश्वासन दिया.
वीजा नहीं लगा और पैसे भी नहीं लौटाए : रिंकू ने बताया कि सुषमा की बातों में आकर उसने सहमति दे दी और दस्तावेजों के साथ चार लाख रुपये दे दिए. आरोपितों ने दस्तावेज जांच के बाद जल्द वीजा लगने की बात कही, लेकिन एक माह बाद भी वीजा नहीं लगा. पूछने पर सुषमा ने बताया कि वीजा नहीं लग सकता. पहले तो उसने राशि जल्द लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर दिया. व्यक्तिगत दबाव डालने पर सुषमा और राजेश ने धमकियां देनी शुरू कर दीं. रिंकू की शिकायत पर पुलिस ने सुषमा और राजेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. शनिवार को पुलिस ने सुषमा को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है.
इसे भी पढ़ें : सिंगापुर में नौकरी का ख्वाब पड़ा भारी, ठग लिए 32 लाख रुपए, विदेशी जॉब के बजाय मिला टॉर्चर
इसे भी पढ़ें : विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, समय रहते हो जाएं सावधान, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती