यमुनानगर में किन्नरों का हाइवोल्टेज ड्रामा, नकली किन्नर को पकड़कर भरे बाजार की पिटाई - यमुनानगर नकली किन्नर पकड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
यमुनानगर: जिले में कमानी चौक पर मंगलवार शाम हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दो किन्नरों ने एक नकली किन्नर को बाजार में लोगों से पैसे मांगते पकड़ लिया, और फिर उसकी जमकर धुनाई की (yamunanagar Fake eunuch beaten). जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस दौरान चांदनी किन्नर ने बताया कि ऐसे लोग नकली किन्नर बनकर उन्हें भी बदनाम करने का काम कर रहे हैं. क्योंकि लोगों को तो यही लगता है कि अब किन्नर लोगों से जबरन वसूली कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत पहले ही जिला पुलिस अधीक्षक को भी दी थी और आज इसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जा रहा है.