ओलंपिक में जाने वाले हरियाणा के 32 खिलाड़ी लाखों युवाओं की बनेंगे प्रेरणा- दुष्यंत चौटाला - उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
🎬 Watch Now: Feature Video
पंचकूला: हरियाणा सरकार की ओर से शुक्रवार को ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले हरियाणा के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित (haryana olympic players honour program) किया गया. इस समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह भी शामिल हुए. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) ने कहा कि वह हरियाणा के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. हरियाणा के खिलाड़ियों ने टोक्यो में लट्ठ गाड़ दिया. हरियाणा के 32 खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था, ये 32 खिलाड़ी अब 32 लाख युवाओं की प्रेरणा बनेंगे और हरियाणा से और ज्यादा प्रतिभाएं निकल कर सामने आएंगी.