कैथल के बाजार में दिनदहाड़े महिला से चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद वारदात - कैथल चेन स्नैचिंग वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
कैथल: जिले में दिनदहाड़े एक महिला से चेन स्नैचिंग (chain snatching in Kaithal) का मामला सामने आया है. यहां मोटरसाइकिल सवार युवक बाजार में जा रही महिला के आभूषण छीनकर भागने की फिराक में था, लेकिन बाजार में मौजूद युवक अर्जित कुमार ने बहादुरी का परिचय देते हुए मोटरसाइकिल के सामने खड़े होकर उसे रोकने की कोशिश और मोटरसाइकिल को धक्का मारकर गिरा दिया. हालांकि आरोपी मोटरसाइकिल को छोड़कर मौके से फरार हो गया. ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैथल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.