वीडियो: ऐसा जालिम दोस्त नहीं देखा होगा आपने, जरा सी रंजिश में बीच बाजार गंडासे से काट डाला दोस्त का हाथ - पानीपत बाजार युवक हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: पानीपत में भरे बाजार में विक्की नाम के युवक का उसके ही पुराने दोस्त ने गंडासे (Panipat Friend Attack Youth) से हमला कर हाथ काट दिया था. अब इस हमले का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जतिन नाम का युवक विक्की पर गंडासे से एक के बाद एक कई वार कर रहा है. इस बीच वहां मौजूद लोग विक्की को बचाने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन जतिन के सिर पर तो मानो खून सवार था.
Last Updated : Jul 30, 2021, 6:35 AM IST