फतेहाबाद में होटल में खाना खाने गए युवक पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - haryana news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहाबाद के सिरसा रोड पर स्थित होटल पर खाना खाने गए युवक पर तीन लोगों ने हमला बोल (Attack on youth in Fatehabad) दिया. बदमाशों के हमले में युवक घायल हो गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को नागरिक अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अंकित मोंगा की शिकायत पर अप्पू नगर निवासी पारथ मोंगा, फतेहाबाद निवासी युवम, फतेहाबाद निवासी ध्रुव भाटिया, शिव चौक निवासी मोहित व एक अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस को दी शिकायत में घायल अंकित मोंगा ने बताया कि वह थाना रोड पर कपड़ों की दुकान कर रहा है. इसी कपड़े की दुकान को लेकर आपस में झगड़ा चल रहा है. अंकित मोंगा ने बताया कि वह खाना खाने के लिए सिरसा रोड पर स्थित निजी होटल में गया था. जब वह वापस आने लगा तो वहां पर मौजूद पारथ, युवम, ध्रूव, मोहित व एक अज्ञात युवक ने उस पर डंडों से हमला कर दिया. उसने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर चार युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं हमले की पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीव में कैद हो गयी.