उपचुनाव में जीत के बाद अभय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा को दी चेतावनी, सुनिए क्या कहा - अभय चौटाला जीत ऐलनाबाद उपचुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13532453-thumbnail-3x2-abhay.jpg)
सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by poll) में इनेलो के अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार गोविंद कांडा (govind kanda) को 6 हजार से अधिक मतों से हराया है. वहीं तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बेनीवाल अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. वहीं जीत दर्ज करने के बाद अभय चौटाला ने इसे किसानों की जीत बताया. अभय चौटाला ने कहा कि ये जीत मेरी नहीं बल्कि तीन कृषि काले कानूनों के खिलाफ किसानों की जीत है. साथ ही उन्होंने नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि दिसम्बर में जब विधानसभा सत्र होगा तो मेरा सबसे पहला सवाल हुड्डा से यही होगा कि आप ऐलनाबाद उपचुनाव में बीजेपी से मिले हुए थे, आपने कांग्रेस के लिए वोट मांगने की बजाए ये क्यों कहा कि गोपाल कांडा तो मेरा मित्र है.